गुरुद्वारा साहिब में रखा मृत किसानों का अस्थि कलश
रुड़की। लखीमपुर खीरी में गाड़ियों के कुचलने से मरे किसानों का अस्थि कलश दीनारपुर पहुंचा। जहां कलश को गांव के गुरुद्वारा साहिब में रखवा दिया गया। गुरुद्वारा साहिब में भारी संख्या में किसान अस्थियों को श्रद्धांजलि देने उमड़े। अस्थि कलश दीनारपुर से शनिवार को हरिद्वार ले जाया जाएगा। लखीमपुर खीरी में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की गाड़ियों से कुचलकर मौत हो गई थी। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जगह-जगह पर मृत किसानों की अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है।
गुरुवार को यात्रा नारसन से पुरकाजी बॉर्डर होते हुए खानपुर के रास्ते लक्सर पहुंची थी। देर शाम यात्रा दीनारपुर गांव पहुंची, जहां किसानों के अस्थि कलश का लोगों के अंतिम दर्शन के लिए गांव के गुरुद्वारा साहिब में रखवा दिया। अस्थियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब में लोगों की भारी भीड़ लगी रही। इस मौके पर भाकियू के प्रदेश महासचिव रवि चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ताहिर हसन, डॉ. रिजवान, डॉ. शादाब, इरफाल अल्वी, मोहम्मद साजिद, शुभम चौधरी, मासूम अली, मास्टर रिजवान, चुन्नु मलिक, दीपक चौधरी, सुल्तान अल्वी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।