वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की वृद्धावस्था पेंशन राशि बढ़ाने की मांग
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन वृद्धावस्था पेंशन तीन हजार रूपए मासिक करने तथा वृद्ध पति पत्नि दोनों को पेंशन दिए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह व अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने मांग की है कि महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही 12सौ रूपए मासिक पेंशन में वृद्धजनों के लिए भरण पोषण बेहद मुश्किल हो रहा है। इसलिए पेंशन राशि में बढ़ोतरी कर तीन हजार रूपए मासिक किया जाए। साथ ही वृद्ध पति-पत्नि दोनों को पेंशन दी जाए। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, बुजुर्गो, विकलांगों को भरण पोषण के लिए मिलने वाली राशि को पांच सौ से तीन हजार तक बढ़ाने तथा गंभीर रोगों से ग्रस्त महिलाओं को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पांच लाख रूपए तक इलाज उपलब्ध कराने के साथ इलाज के लिए अतिरक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
हरियाणा सरकार भी अपने वृद्ध नागरिकों को 25सौ प्रतिमाह पेंशन उपलब्ध करा रही है। इसलिए उत्तराखण्ड सरकार को भी वृद्धजनों के लिए कल्याण के लिए अतिरिक्त कदम उठाते हुए पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने के साथ पति पत्नि दोनों को पेंशन उपलब्ध करानी चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करन वालों में विद्यासागर गुप्ता, ताराचंद, एमसी त्यागी, चौधरी चरण सिंह, हरदयाल अरोड़ा, बाबूलाल, प्रेम कुमार, एमसी काला, योगेंद्र राणा, एबी शर्मा, एसपीएस भास्कर, श्याम सिंह, गिरधारी लाल शर्मा आदि शामिल रहे।