विचार एक नई सोच संस्था और डॉ एसडी जोशी की “स्वस्थ घर-स्वस्थ उत्तराखंड” मुहिम जारी, भमोरीखाल में 200 से अधिक लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच
देहरादून। पहाड़ प्रेमी डॉक्टर एसडी जोशी और विचार एक नई सोच संस्था की ”स्वस्थ घर-स्वस्थ उत्तराखंड” मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी मेंविचार एक नई सोच संस्था के सहयोग से टिहरी जनपद के भमोरीखाल विद्यालय में फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में ख्याति प्राप्त दून मेडिकल कॉलेज के पूर्व वरिष्ठ फिजिशियन व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एसडी जोशी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा अंजली नौटियाल एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. ललित सुन्दरियाल ने शिरकत कर मरीजों की जांच की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कृपाल सिंह पटवाल सहित शिक्षकों/कर्मचारियों ने व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
200 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच
भमोरीखाल विद्यालय में लगाए गए फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प में 200 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में स्कूली छात्रों के साथ ही स्थानीय महिलाओं व पुरुषों को विभिन्न परेशानियों से सम्बन्धित उपचार एवं महत्वपूर्ण परामर्श दिया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 90 से अधिक छात्रों व 130 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। हृदय रोग से संबधित मरीजों का मौके पर फ्री ईसीजी व शुगर के रोगियों की जाँच निशुल्क की गई। डॉ एसडी जोशी व विचार एक नई सोच के संस्थापक राकेश बिजल्वाण द्वारा बताया गया कि टिहरी जनपद में आने वाले समय में इस तरह के और भी स्वास्थ्य शिविर के लगाए जायेंगे। इस मौके पर व्यवस्थायें बनाने के लिए संस्था के संचालक राकेश बिजल्वाण मौजूद रहे।
जन-जागरूकता से होगा ”स्वस्थ घर-स्वस्थ उत्तराखंड”
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों ने विचार एक नई सोच संस्था के संचालक राकेश बिजल्वाण के प्रयासों की सराहना की। गणमान्य लोगों ने कहा कि पहाड़ की बेहतरी में राकेश बिजल्वाण के कुशल नेतृत्व में विचार एक नई सोच संस्था खामोशी से अपना योगदान दे रही हैं। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो निस्वार्थ भाव से समाजसेवा में लगे रहते हैं। विचार एक नई सोच संस्था के संस्थापक राकेश विजल्वाण व उनकी टीम के सहयोगी दीपक जुगराण, कपिल थापा, संजय सेठ व मेरचन्द्र द्वारा निशुल्क दवा वितरित की। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों/कर्मचारियों जिनमें शिक्षक मनोज सेठी, रोशन लाल बिजल्वाण, कैलाश प्रसाद उपराल, सुभाष बागड़ी ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। ग्रामीणों ने कहा डॉ एसडी जोशी किसी देवदूत से कम नहीं हैं। उत्तराखंड में वह एकमात्र डॉक्टर हैं जो निस्वार्थ भाव से पर्वतीय क्षेत्रों दुर्गम गांव-गांव जाकर मरीजों का निशुल्क ईलाज कर रहे हैं। इसके साथ ही तमाम बीमारियों को लेकर आम जनता को जागरूक कर रहे हैं।
बीमारियों को छिपायें नहीं डॉक्टर को बतायें
पहाड़ों में जनता के लिये निशुल्क डॉक्टर जोशी ने कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिये सरकार के साथ-साथ हम सभी डॉक्टरों को अपने स्तर से प्रयास करने होंगे। चमोली, पौड़ी और उत्तरकाशी, टिहरी जिले के अधिकांश गांवों में विचार एक नई सोच संस्था के साथ मिलकर फ्री कैंप आयोजित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि वह लोग जो महंगी दवाईयां नहीं खरीद सकते, जांचें नहीं करा सकते, उन्हें ऐसे शिविरों से लाभ मिलता है। डॉ एसडी जोशी ने कहा कि वह समय-समय पर पहाड़ों में जनता के लिये निशुल्क सेवाएं देते रहेंगे। डॉ जोशी ने स्वास्थ्य जांच को आये लोगों से कहा कि बीमारियों को छिपायें नहीं डॉक्टर को बतायें।
विचार एक नई सोच संस्था की मुहिम को सराहा
फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प में विचार एक नई सोच संस्था के संस्थापक राकेश बिजल्वाण ने स्वास्थ्य जांच को आये सभी जररूतमंद लोगों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की। राकेश बिजल्वाण ने स्वास्थ्य जांच को आये सभी लोगों को मास्क की अहमियत बताते हुए घर से बाहर बिना मास्क के न निकले को कहा। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को भी कहा। इस दौरान लोगों ने विचार एक नई सोच संस्था की सराहना करते हुए कोरोनाकाल में किए गये कार्यों की सराहना की।