उत्तराखंड

वाहनों से सवारियों का कीमती सामान उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

रुड़की। वाहनों में सवार होकर यात्रियों का कीमती सामान उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। यह गिरोह उत्तर प्रदेश में भी कई जगह पर इस तरह की वारदात कर चुका है। गुरुवार को सिविल लाइंस कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 26 सितंबर को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब निवासी सतीश कुमार अपनी पत्नी के साथ ईदगाह क्षेत्र से ऑटो में सवार होकर बाजार जा रहे थे।

इसी दौरान ऑटो में सवार टप्पेबाजों ने उनका बैग चोरी कर दिया था। बैग में मंगलसूत्र, अंगूठी और अन्य जेवरात थे। घटना के बाद सतीश कुमार ने 28 सितंबर को गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार पैथवाल और उप निरीक्षक समीप पांडे की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अलग अलग जगहों से टप्पेबाज गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम मुज्जमिल , आस मोहम्मद, इकलाख अहमद, निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर, रिजवान निवासी खंडजा कुतुबपुर, कोतवाली लक्सर, पंकज निवासी जानसठ थाना जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश तथा अमरजे निवासी ग्राम खेडी कुतुबपुर कोतवाली लक्सर बताया है।

एसपी देहात ने बताया कि इनके कब्जे से दंपती के बैग से उड़ाया गया मंगलसूत्र, अंगूठियां, झुमके, नोज पिन, पाजेब और दो चांदी की अंगूठी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि यह गिरोह मुजफ्फरनगर, मेरठ और हरिद्वार में टप्पेबाजी की घटना कर चुका है। पुलिस अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *