डीएम ने किया चमधार में हाईवे और बांध के बैराज का निरीक्षण
श्रीनगर गढ़वाल। चमधार के पास अवरुद्ध ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू हो गया है। मंगलवार को जिलधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मौके पर उपस्थित पुलिस और एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवाजाही करने वाले वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, पहाड़ी से गिर रहे पत्थर पर निगरानी बनाते हुए वाहनों को आवाजाही कराई जाए।
उन्होंने सड़कों को लेकर पूरी जानकारी कंट्रोल रूम पर भी देना सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर अभियंता आरपी नैथानी, राजीव शर्मा, मुकेश सकलानी, तहसीलदार यशवीर सिंह आदि मौजूद रहे। इसके बाद जिलाधिकारी ने जीवीके जल विद्युत परियोजना के बैराज स्थल एवं कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने जल स्तर एवं समस्त कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बैराज स्थल के जल स्तर की जानकारी जनपद के कंट्रोल रूम को समय पर देना सुनिश्चित करें तथा नोटिस बोर्ड पर भी जनपद मुख्यालय के कंट्रोल रूम का नंबर अंकित करें। जिससे सूचना जिला प्रशासन को समय पर मिल सके तथा नदी तट क्षेत्रों में निवासरत लोगों को जागरूक किया जा सके। मौके पर जीवीके जल विद्युत परियोजना के जीएम अरुण कुमार, एजीएम एके वर्मा एवं जेपी बेनवाल मौजूद रहे।