मनोरंजन

‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के लिए ऋतिक रोशन ने की आयुष्मान और वाणी की तारीफ

आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन ने भी फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के लिए आयुष्मान खुराना की तारीफ की है। ऋतिक ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि आयुष्मान आप भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं मेरे दोस्त !! मुझे इस तरह से इंस्पायर हुए एक लंबा समय हो गया है। अपनी फिल्म और काम से मुझे इंस्पायर करने के लिए धन्यवाद। आप एक्सट्राऑर्डनरी हैं! बहुत-बहुत बधाई!
आयुष्मान ने ऋतिक रोशन को जवाब में लिखा कि भाई, आपको भी बड़ी सी झप्पी. यह वाकई में बहुत मायने रखता है! आपका शुक्रिया!’

वाणी के काम की तारीफ करते हुए ऋतिक ने ट्वीट किया कि मेरी प्यारी वाणी! आप ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के दिल और आत्मा थे। आप बहुत अच्छे हैं! आपके जैसा टैलेंट बहुत कम है। आप ब्रिलिएंट से कम नहीं हैं। इतना रियल और स्ट्रॉन्ग, फिर भी नाजुक। मैं फैन बन गया! तुम्हें प्यार। अब जाओ जश्न मनाओ!!’
गौरतलब है कि ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में फिल्म में आयुष्मान ने एक बॉडी बिल्डर की भूमिका निभाई है, जबकि वाणी फिल्म में एक ट्रांस महिला के रोल में हैं। फिल्म को लेकर ज्यादातर क्रिटिक्स की राय पॉजिटिव है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान-वाणी की जोड़ी पर्दे पर दिखाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *