दो साल बाद इस बार होगा जखोली मेला
विकासनगर। कोविड संक्रमण के चलते दो साल बाद होने वाले जखोली मेला आयोजन के लिए शनिवार को बाशिक महासू मंदिर मैंद्रथ में स्थानीय ग्रामीणों और देव कारिंदों की बैठक हुई। बैठक में मेला और देव पालकी पूजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बजीर दीवान सिंह राणा ने बताया कि देवता बैसाख और जेठ माह में मंदिर से बाहर निकलते हैं। इसके बाद जखोली मेला आयोजित किया जाता है। कहा कि जिन गांवों के ग्रामीण अपने घरों में देव पूजन कराना चाहते हैं, उन्हें 16 अप्रैल से देव पूजन की तिथि बुक करानी होगी।
पूजन तिथियां निर्धारित होने के बाद देवता का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। इसके साथ ही देव पालकी के गर्भगृह से बाहर निकालने की तिथि भी निर्धारित की जाएगी। इसके साथ ही जखोली मेला आयोजन की तैयारियां भी शुरू की जाएगी। इस दौरान स्याणा रिंकू पंवार, किशन सिंह, विरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, जयपाल पंवार, बलवीर पंवार, सुल्तान सिंह, आदित्य, ब्रह्मानंद, नंद किशोर, कृपाराम, रामलाल सेमवाल, सूरतराम सेमवाल, जगमोहन सिंह, आत्माराम आदि मौजूद रहे।