उत्तराखंड

राजमाता सूरज कुंवर शाह पंचतत्व में विलीन

ऋषिकेश। टिहरी गढ़वाल के राजा और आठ बार लोकसभा सांसद रहे मानवेंद्र शाह की धर्मपत्नी राजमाता सूरज कुंवर शाह पंचतत्व में विलीन हो गईं हैं। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार मुनिकीरेती स्थित पैतृक पूर्णानंद घाट पर किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। टिहरी गढ़वाल की राजमाता सूरज कुंवर शाह (98) का बीते शनिवार को दिल्ली स्थित सर गंगा राम हॉस्पिटल में निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर सोमवार को राजमहल नरेंद्रनगर में लाया गया। राजमहल में अंतिम दर्शन के पश्चात उनकी अंतिम यात्रा गंगा घाट मुनिकीरेती के लिए रवाना हुई। यहां मुनिकीरेती के पूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी की गई थी।

अंतिम संस्कार से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, कबीना मंत्री सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, मनुजयेन्द्र शाह, ओमगोपाल रावत, मेयर अनिता ममगाईं, दून के मेयर सुनील उनियाल गामा, समाजसेवी बचन पोखरियाल, चंद्रवीर पोखरियाल, विधायक विनोद कंडारी, परमार्थ के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद महाराज, मुनिकीरेती पालिकाध्यक्ष रोशन रतूडी, विनोद कुकरेती, डीएम टिहरी ईवा श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, एडीएम रामजी शरण, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, ईओ बीपी भट्ट,मनोज द्विवेदी, मनीष डिमरी, शमशेर सिंह पुण्डीर, केके सिंघल, दिनेश सती समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *