गुरु रंधावा और नोरा फतेही के सॉन्ग ‘डांस मेरी रानी’ का टीजर वीडियो हुआ रिलीज
गुरु रंधावा म्यूजिक की दुनिया के पॉपुलर चेहरे हैं. उनके म्यूजिक वीडियो का फैंस में जबरदस्त क्रेज रहता है. कुछ दिनों पहले गुरु ने घोषणा की थी कि वो नोरा फतेही के साथ एक वीडियो लेकर आ रहे हैं. इस सॉन्ग का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया था. इस वीडियो का अब टीजर भी सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. गुरु रंधावा और नोरा फतेही के इस सॉन्ग का टाइटल है ‘डांस मेरी रानी’. ये एक तरह का पार्टी एथम है जिसके टीजर में इसके बीट्स की झलकियां मिल रहीं हैं.
टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘डांस मेरी रानी’ का एक छोटा सा टीजर वीडियो शेयर किया है. इस टीजर वीडियो में के बार फिर नोरा फतेही ने अपने डांस और लुक से सभी को सरप्राइज कर दिया है. इस वीडियो की शुरुआत में दिखता है नोरा एक जलपरी की भूमिका में हैं और उनके पास गुरु रंधावा बैठे हुए हैं. इस गाने का लोकेशन बहुत शानदार लग रहा है. ऐसा लग रहा है किसी टापू पर इसे शूट किया गया है. इसमें गुरु रंधावा का स्वैग और नोरा फतेही का जबरदस्त डांस देखने को मिलने वाला है.
भूषण कुमार की टी-सीरीज के आगामी सॉन्ग ‘डांस मेरी रानी’ के साथ नोरा फतेही और गुरु रंधावा को एक बार फिर साथ आ रहे हैं. इस पेप्पी नंबर का लुक बेहद नया और दिलकश है जिसमें हम पॉपस्टार गुरु रंधावा को उनके सिग्नेचर स्वैग में देख सकते हैं. जबकि अपनी किलर डांस मूव्स के लिए जाने जानी वाली डांस क्वीन नोरा फतेही एफ्रो-क्वीन अवतार में सिजलिंग लग रही हैं. इस नए ट्रैक को गुरु रंधावा और ज़हरा एस खान ने अपनी आवाज से सजाया है. जिसे रश्मि विराग ने लिखा है और तनिष्क बागची ने कंपोज्ड किया है. इस वीडियो को टैलेंटेड बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा क्यूरेट, डिज़ाइन और डायरेक्ट किया गया है. ये गाना 21 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर रिलीज किया जाएगा
नोरा एक जबरदस्त डांसर हैं. उन्होंने कई इवेंट्स और रियलिटी शोज में अपने डांस का हुनर दिखाया है. इस छोटे से टीजर में भी नोरा के जबरदस्त डांस मूव देखने को मिले हैं. उनका डांस में गुरु भरपूर साथ देते दिखाई दे रहे हैं. नोरा इसके पहले अजय देवगन की फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आईं थीं. इसके पहले उनका डांस नंबर दिलबर-दिलबर जबरदस्त हिट हुआ था. गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो की बात की जाए तो उनके हर गाने इंटरनेट पर हिट साबित होते हैं.